जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी के गृह जिला किन्नौर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पुरी हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने बताया कि 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में निष्पक्ष तथा स्वतन्त्र चुनाव करवाने के लिए सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के सभी 126 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना हो गई है जो शुक्रवार सायं अपने अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 18 बसें लगाई गई है, इसके अतिरिक्त जिन मतदान केन्द्रों तक बस योग्य सड़क नहीं है वहां पोलिग पार्टियों को छोटे वाहनो के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
गोपाल चन्द ने कहा कि जिला में कुछ 58,153 मतदाता है जिनमें से 28,765 पुरूषए 28,619 महिलाएं तथा 769 सेवा अर्हता मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 57,384 मतदाताओं के पास मतदाता कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 616 दिव्यांग मतदाता हैं तथा 6 मतदाताओ की उम्र 100 वर्ष से अधिक है। इनमें देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 126 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होने कहा कि 2 मतदान केन्द्र महिला कर्मचारियो द्वारा संचालित किए जाएगें जो रिकांगपिओ 1 व रिकांगपिओ 2 हैं।
उधर, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमण्डल में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया कि उपमण्डल के 30 मतदान केन्द्रो के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है जो शाम तक अपने अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंच जाएगे।
उन्होने कहा कि मतदान दलों की सहायता के लिए 6 सेक्टर अधिकारी व 2 सेक्टर मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गये है। उन्होंने कहा कि उप.मण्डल में 3 मतदान केन्द्र मूंद, सग्नम तथा काजा को संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित किया गया है जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केन्द्र टांशीगंग में स्थापित किया गया जहां की ऊचांई 4475 मीटर है। उन्होंने कहा कि इस मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
Leave a Reply