एमबीएम न्यूज़/नाहन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ललित जैन ने जानकारी दी है कि शिमला संसदीय सीट के लिए आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिला में आगामी 17 मई को सांय 6 बजे से लेकर 19 मई को सांय 6 बजे अर्थात मतदान पूर्ण होने तक सभी शराब की दुकाने बंद रहेगी।
इसके अतिरिक्त 23 मई को मतगणना के दिन भी सिरमौर जिला में शराब की दुकाने बंद रहेगी। उन्होने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने तथा निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान और मतगणना के दिन जिला की सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है।
Leave a Reply