एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
मणिकर्ण घाटी स्थित दनोगी पंचायत के अलोड़ गांव में एक युवक पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायलावस्था में ग्रामीणों ने युवक को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय पेश आई। जब दनोगी पंचायत के अलोड़ गांव का 30 वर्षीय युवक जितेंद्र अपनी पीठ पर गोबर लेकर खेत जा रहा था कि रास्ते में उसका सामना दो भालूओं से हो गया। दोनों भालू युवक पर टूट पडे़।
जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसके बाद ग्रामीणों ने युवक को निजी वाहन से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
युवक पर हुए भालू के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। ताकि क्षेत्र के लोगों को भालू से जान का खतरा न हो।
Leave a Reply