एमबीएम न्यूज़/पावंटा साहिब
शहर से चंद किलोमीटर दूर उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पावंटा साहिब से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय युवक मुकेश कुमार पुत्र हरिराम की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक हरबटपुर से पावंटा साहिब की तरफ आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रही उत्तराखंड की बस से बाइक टकरा गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कुल्हाल पुलिस के चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि निगम की बस को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही चालक से पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply