एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
हाल ही में पांवटा साहिब में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर सामने आए एक कामगार की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके पति की मौत गिरने की वजह से नहीं बल्कि डंडों से पिटाई करने के बाद हुई है और यह कृत्य उसके ही रिश्तेदारों ने किया है।
मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद अब पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस अब मौत के सही कारणों के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक केदार सिंह निवासी शिलाई की पत्नी निहारू देवी ने बताया कि उसके पति की मौत काम के दौरान छत से गिरने के कारण नहीं बल्कि उसके ही रिश्तेदारों द्वारा डंडों से मारपीट के बाद हुई।
लेकिन घटना के बाद उसे हादसे का रूप दिया गया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply