एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
दुनिया में शांति का संदेश देने वाले विश्व आध्यात्मिक गुरु व आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के 63 वें जन्मदिन को दुनिया भर के 156 देशों में धूमधाम से मनाया गया। कुल्लू के सनातन धर्म सभा अखाडा बाजार में भी श्री श्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों द्वारा सत्संग का आयोजन कर वह केक काट कर सभी ने एक-दूसरे को श्री श्री के जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भजन मंडली का नेतृत्व करते हुए अंशुल शर्मा वह सरिता ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतोष शर्मा , गौरव चन्देल, सुन्दर ठाकुर, अजीत कौर, कृष्ण देव, डॉ बिशन साहनी बलदेव,सोनाली, शगुन कुथियाला,उषा डोगरा, संतोष गोयल , प्रताप, तनु यारकी, सोनाली,संतोष पाल, चंदा, कविता ,पिंकी, सत्या, लेखराज, हुमा, रवि, मीनाक्षी, रिया, चैतेंद्रा, समीर, सुशील इत्यादि भी मौजूद थे।