एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस की पीओ सेल टीम ने 2 अलग अलग मामलों में उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि मुख्य आरक्षी एचसी श्याम की अगुवाई में पीओ सेल की टीम में शामिल आरक्षी हाकम सिंह, जितेंद्र सिंह व दया सिंह ने पहले मामले में एसीजेएम अदालत नालागढ़ द्वारा 3 अक्तूबर 2013 को उदघोषित अपराधी करार दिए गए मिंटू कुमार निवासी शिव कालोनी मनोहरपुरा, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद टीम द्वारा दूसरे मामले में एसीजेएम अदालत नालागढ़ द्वारा एक मार्च 2017 द्वारा को उदघोषित अपराधी करार दिए गए गुरभज सिंह निवासी ज्योतिनगर करनाल को पंजाब से गिरफ्तार किया है। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि मामले में पुलिस अगामी कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply