एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि लोकसभा के लिए आगामी19 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत जिला के विधानसभा क्षेत्र आनी, बंजार तथा मनाली के लिए चुनावी ड्यूटी में तैनात दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव पार्टियों के लिए 22 बसों की व्यवस्था की गई थी।
सभी कर्मचारियों को इन बसों से आज प्रातः कुल्लू से रवाना किया गया। सभी दल संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। जो उन्हें मतदान केन्द्रों पर तैनात करने के लिए आगामी निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, इमानदारी और समर्पण भाव ने अपने दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का परम् कर्तव्य है।
Leave a Reply