एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल वैली का अंगुडोभी निवासी 65 वर्षीय प्रेम सिंह दोहरानाला क्षेत्र के चेष्टा रोड़ में मृत मिला है। जिसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया।
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हालांकि व्यक्ति के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। उक्त व्यक्ति की बाइक करीब एक किलोमीटर दूर पार्क की हुई थी।
लिहाजा, पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
Leave a Reply