एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
ग्राम पंचायत ऊखली का सनेड गांव इन दिनों गंदा पानी पीने को विवश है। समस्या का आलम यह है कि हैंडपंप की सुध लेने वाला कोई नहीं। संबंधित विभाग को अवगत करवाने के बावजूद इस हैंडपंप की मुरम्मत नहीं करवाई जा रही। आलम यह है कि संबंधित विभाग के क्षेत्र अधिकारी फोन कॉल तक रिसीव करना उचित नहीं समझते।
ग्रामीण आखिर अपनी फरियाद लेकर जाएं। शिकायत मिलने के बाद समस्या के समाधान का वायदा करने के बाद विभागीय अधिकारी मौन हैं। समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। विभागीय लचर कार्यशैली से क्षेत्र के ग्रामीण भी खासे परेशान हैं। हैंडपंप से निकलने वाला पानी मनुष्य तो क्या मवेशियों के पीने लायक भी नहीं।
बता दें कि गर्मियों के सीजन में पानी के लिए क्षेत्र में हर बार अफरा-तफरी मचती है। ऐसे में हैंडपंप ही ग्रामीणों का सहारा होता है। इसका पानी न सिर्फ मनुष्य बल्कि मवेशियों की भी प्यास बुझाता है। सनेड गांव में सनेड़ किनारे स्थित हैंडपंप के पानी पर दर्जनों परिवार निर्भर हैं। लेकिन अब यह हैंडपंप भी गंदा पानी उगलने लगा है।
समस्या से ग्रामीण विभाग को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन सुनवाई करने वाला शायद कोई नहीं है। संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क करना भी चाहें तो वे कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझते। ऐसे में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है।
क्षेत्र के ग्रामीणों कर्णजीत सिंह, अभिलाष, ओंकार, सन्नी, नरेश, आशीष, विनय, मनोहर लाल, रत्न चंद आदि ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द इस हैंडपंप की सुध ली जाए। अगर जल्द हैंडपंप को ठीक नहीं किया तो विभागीय कार्यालय का घेराव होगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
Leave a Reply