एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
सोमवार सुबह साढे 9 बजे के करीब बिझड़ी बाजार में विनोद फ़ैशन पॉइंट के स्टोर में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद फ़ैशन पॉइंट के मालिक सुबह दुकान में पहुंचने पर प्रभु वंदना कर रहे थे, कि उन्होंने देखा कि दुकान के साथ बने स्टोर में धुआं निकल रहा था। इतने में उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
एकदम साथ लगते निजी शिक्षा संस्थान किडबड़ के बच्चे व अध्यापक वर्ग तथा साथ लगते दुकानदारों ने आगे बुझाने में मदद करना शुरू कर दिया। इतने में बिझड़ी स्थिति अग्निशामक केन्द्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृश्य में लगभग 50-60 हजार के करीब नुक्सान आंका गया है।
पारदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट माना जा रहा है। इस संदर्भ में तहसीलदार बिझड़ी प्रेम सिंह भाटिया से संपर्क करने पर उनका कहना था, कि सम्बंधित पटवारी को दुकान में हुए नुकसान के आंकलन करने के आदेश दे दिए हैं। शीध्र ही पीड़ित दुकानदार की आर्थिक मदद की जाएगी।
Leave a Reply