एमबीएम न्यूज/ददाहू
क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेने गए एक 18 वर्षीय युवक की नदी में डूबने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद शादी समारोह का उत्साह फीका पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश गांव निवासी अरूण कुमार (18) महीपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह जलाल नदी में नहाने के लिए उतर गया और नहाते समय नदी में डूब गया।
जिसके बाद साथ में आए बच्चों ने अन्य लोगों को सूचित किया। लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर, युवक के अक्समात निधन के बाद शादी समारोह में मातम पसरा है। जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल अस्पताल पंहुचे और फौरी राहत प्रदान की।
Leave a Reply