नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान ड्यूटी पर लगे अग्रिशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवारों ने मारपीट की। जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ी और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। उधर, बताया जा रहा है कि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की मण्डी रैली के दौरान आपात स्थिति में सुंदरनगर में मैदान में हैलीकाप्टर लेंडिंग की व्यवस्था की गई। व्यवस्था के चलते ग्राऊड में पानी के छिड़काव व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बीएसएल फायर सर्विस को तैनात किया गया था।
इसी दौरान जब वाहन पुन: पानी भरने के लिए कॉलोनी की ओर आ रहा था तो नैशनल हाईवे पर मंडी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो (एचपी 21बी 6630) को फायर वाहन बार बार पास लेने के लिए सायरन बजा रहा था, लेकिन पास नहीं दी गई। जैसे कैसे जब फायर वाहन चालक ने पास लिया तो स्कार्पियो स्वार पीछा करते हुए कॉलोनी पंहुच गए और गाली गलौच करते हुए फायर कर्मियो से मारपीट करने लग गए। इसी बीच पुलिस को सूचित किए जाने पर पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया और दोनों युवको को थाने ले गए।
वहीं युवकों ने भी आरोप लगाया कि फायर कर्मियो ने पास लेने के दौरान गाली निकाली जिस पर बात बिगड़ी। थाना प्रभारी कमल कान्त ने बताया कि दोनों पक्षो में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया।
Leave a Reply