एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
लोकसभा चुनाव के लिए तैनात एसएसटी टीम ने बंजार के खुंदन के तीन व्यक्तियों को धर दबोचा है। जिसके चलते पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चैकिंग के दौरान एक आल्टो कार में सवार तीन युवकों के कब्जे से 275 ग्राम चरस बरामद की गई है।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिस वाहन को उन्होंने चरस की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया है उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जल्द ही तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply