“तेरे जाने के बाद” पहाड़ी फिल्म की शूटिंग जल्द, रियल लव स्टोरी पर आधारित फिल्म

एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू

रियल लव स्टोरी पर आधारित पहाड़ी फिल्म “तेरे जाने के बाद” शीघ्र दर्शकों के समक्ष होगी। इस हिमाचली फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। जल्द ही प्रदेश के सुंदर स्थलों में शूटिंग होने जा रही है। प्रदेश के उभरते सितारे विनोद शर्मा इस फिल्म के निर्माण में जुट गए हैं। विनोद शर्मा आज से पहले कई पहाड़ी एलबम्स में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

इससे पहले विनोद जिंदगी तेरे नाम, शबनम मेरी जान, मेरे आंसू जैसी कई पहाड़ी संगीतों की एलबम्स का निमार्ण कर चुके हैं। जो मार्किट में तहलका मचा चुकी है। पहाड़ी फिल्म अभिनेता विनोद शर्मा का कहना है कि अब एलबम्स  को छोड़कर पहाड़ी फिल्म निर्माण की योजना है। यह फिल्म पहाड़ी और हिंदी दोनों भाषा में दर्शकों के सामने होगी।

हिमाचल में इस तरह की फिल्म का नया प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि फिल्म को रियल स्टोरी के आधार पर बनाया जा रहा है। फिल्म जहां कमेडी से भरपूर होगी वहीं लव स्टोरी से लबालब यह पहली हिमाचली फिल्म होगी। जिसमें गीत व संगीत भी रोमांचकारी होंगें। विनोद ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग शिमला, मनाली व आगरा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में होगी। इसमें नामी कलाकारों व मॉडल्स का मिश्रण होगा।

विनोद ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गीत संगीत व फिल्मी अभिनय का शौक रहा है। वे हिमाचल की संस्कृति को देश-विदेश में प्रसिद्ध करना चाहते हैं। इसके अलावा संस्कृति के मिश्रण के साथ लव स्टोरी से फिल्म को आकर्षक बनाना चाहते हैं। ताकि दर्शक बॉलीवुड का आनंद हिमाचली वुड में ले सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाएगी और फिल्म पूरी तरह से हिट होगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *