एमबीएम न्यूज/ऊना
क्षेत्र के जनकौर गांव में आग लगने से एक विवाहिता झुलस गई। आग से झुलसी विवाहिता को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हालांकि अभी सुराग नहीं लग पाया कि आखिर महिला आग से कैसे झुलसी। मामला आत्महत्या की कोशिश का है या कोई और कारण हैं, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply