अमरप्रीत सिंह/ सोलन
सोलन के पुलिस थाना कण्डाघाट में शिकायत कर्ता सुरेन्द्र पुत्र लायकराम निवासी गाँव बवासी अर्की ने जाहिर किया है कि रविकान्त निवासी गाँव लड़हेच अर्की ने इसे रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के बहाने 3,00,000 रुपए लिए ।
उसके बाद 1,50,000 रुपए की और मांग रखी गई। उसे लोगों से ज्ञात हुआ कि रवि कान्त ने इसी क्षेत्र के अन्य कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
जब सुरेन्द्र को इस बात का पता चला तो उसने अपने पैसे वापिस करने को कहा, परन्तु रविकान्त ने सुरेन्द्र के पैसे न लौटाए तथा न ही आज तक सरकारी नौकरी दिलवा सका । जिस पर धारा 419, 420, 120 बी IPC के तहत पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
Leave a Reply