एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब के माजरा में एक रिहायशी मकान में मंगलवार देर शाम को अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग देखते ही देखते बुरी तरह से भड़क गई और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक भारी नुक्सान हो गया। सूचना मिलने के बाद अग्रिशमन विभाग की टीम मौके पर पंहुची।
पुलिस से प्राप्त जानकारी केअनुसार माजरा के भगवानपुर में देर शाम अचानक एक रिहायशी मकान में आग लग गई। हवाओं व सूखा होने के चलते आग ने पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने अग्रिशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
Leave a Reply