एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
प्रदेश में एक बार फिर ट्रक चालकों की दबंगई सामने आई है। पांवटा साहिब में रात को आधा दर्जन के करीब ट्रक चालकों ने आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को कुचलने का प्रयास किया। टीम में शामिल कर्मियों ने छलांग लगाकर जान बचाई। हुआ यूं कि हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित गोबिंदघाट बैरियर पर रात को आबकारी विभाग की टीम भवन निर्माण सामग्री से भरे ट्रकों के कागजात की जांच कर रही थी।
इसी दौरान आधी रात को 6 ट्रकों को भी रोककर जांच की कोशिश की गई तो ट्रक चालकों ने ट्रक रोकने की बजाय स्पीड़ बढ़ा दी और बैरिकेट्स तोड़ते हुए आगे बढ़ गए और फरार हो गए। जिसके बाद टीम ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पंहुची और आरोपी ट्रक चालक भूमिगत हो गए। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग की शिकायत पर ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की तालाश कर ली जाएगी।
Leave a Reply