एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
बड़सर पुलिस द्वारा चेन स्नैचिंगके आरोप में गिरफ़्तार की गई दो महिलाओं को दोबारा दो दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। दो दिनों का रिमांड समाप्त हो जाने पर मंगलवार को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बताते चलें कि बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए दियोटसिद्ध पहुंची महिलाओं में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उन्हें अपने साथ हुई लूट का अहसास हुआ।
श्रद्धालुओं की भीड़ से घिरी महिलाओं ने जब अपने सामान व अपनी जांच की तो उन्होंने हाथ में पहना सोने का कड़ा व सोने की चेन गायब पाई। महिलाओं ने अपने साथ हुई लूट को देखते हुए तुरन्त पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया।
हालांकि जब महिला कांस्टेबलों द्वारा उक्त महिलाओं की तलाशी ली गई तो उनके पास से लूट की कोई भी चीज बरामद नहीं हो पाई। लेकिन पीड़ित महिला मोना ठाकुर सुपुत्री गायत्री देवी पंचकूला हरियाणा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि बरनाला पंजाब निवासी प्रीति व वीमु देवी द्वारा उसके साथ लूटपाट की गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया व उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट द्वारा दिए गए दो दिन के रिमांड की समाप्ती पर उन्हें पुलिस द्वारा फिर से रिमांड लेने के लिए कोर्ट में पेश किया गया था।
जहां से उन्हें फिर से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश करके दो दिनों का पुलिस रिमांड ले लिया गया है।