एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर जिया के साथ लगती पहाड़ी से एक युवक की गिरने से मौत हो गई है। यह घटना सोमवार रात की है। जब जिया गांव का एक युवक शादी समारोह से घर लौट रहा था। रास्ते में अंधेरा होने के कारण युवक का पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
व्यक्ति के साथ चल रहे अन्य लोगों ने उसे रात के अंधेरे में खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय रोहित निवासी जिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया दिया है। शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply