कल कुल्लू में नाचेगी पांच हजार से अधिक महिलाएं

एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला में मतदान के महत्त्व तथा मतदान प्रतिशतता में वृद्धि के उद्देश्य से चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की कड़ी में कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में 8 मई को महिलाओं की महानाटी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस करेंगे। महानाटी में आने वाली महिलाओं का पंजीकरण प्रातः 9 बजे आरंभ हो जाएगा।

Demo Pic

10 बजे नाटी शुरू की जाएगी। इससे पूर्व उपायुक्त मतदान करने की शपथ दिलाएंगे और अपना संदेश देंगे। मेगा नाटी की तैयारियों को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने रथ मैदान में किए जा रहे प्रबन्धों का स्वयं जायजा लिया।

उन्होंने इस मौके पर महानाटी के लिए बनाई गई उप-समितियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने रथ मैदान में बारीकी से सारी व्यवस्थाओं के दिशा-निर्देश दिए। गौर हो कि इस महानाटी में जिलाभर से 5000 से अधिक महिलाएं भाग ले रही हैं।

यूनुस ने बताया कि महिलाएं कुल्लू के पारम्परिक परिधानों में मेगा नाटी में भाग लेंगी। इनमें सभी आयुवर्ग की महिलाओं को खुला निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता महिलाएं फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आएंगी, जिन्हें नाटी के समय एक-साथ प्रदर्शित किया जाएगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *