नितेश सैनी/सुंदरनगर
सोमवार को मंडी जिला के डैहर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा के समर्थन में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वन मंत्री ठाकुर रुप सिंह नदारद रहे। 6 बार विधायक व प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके रूप सिंह के राजनीतिक समर्थको के अनुसार पिछले विधानसभा चुनावो में पार्टी हाईकमान द्वारा किए गए वायदे न निभाने के विरोध में सांसद के चुनाव प्रचार से किनारा किया गया है वहीं सासद राम स्वरूप द्वारा भी सुंदरनगर उपमण्डल में की गई अनदेखी भी कारण है।
गौरतलब है कि गुटबाजी के चलते पार्टी द्वारा रामस्वरूप के नोमोनेशन के लिए रूप सिंह सुचना तक नहीं दी गई थी। यहां बता दे कि रूप सिंह सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रो में व्यापक जनाधार है। वह सुंदरनगर विधानसभा से 6 बार विधायक व प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके है। पहले भी गुटबाजी के चलते जब विधानसभा चुनावो में उनका टिकट काट दिया गया था तो उनके द्वारा आजाद खड़े होने के चलते पार्टी को सीट हारनी पड़ी थी। जिस पर पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया था लेकिन पिछले लोकसभा चुनावो में उनकी अहमियत देखते हुए पार्टी हाईकमान के आदेश पर 3 दिन प्रत्याशी राम स्वरुप उन्हें मनाने सुंदरनगर में ही डटे रहे थे और उन्हें भारी समर्थको सहित पार्टी में वापिस लेना पड़ा था।
वही गत विधानसभा चुनावो में भी पार्टी द्वारा गुटबाजी के चलते एक बार फिर टिकट न दिया तो उनके समर्थक बगावत पर उत्तर आए थे। केंद्रीय नेतृत्व के दखल व रूप सिंह के मान सम्मान का पूरा आश्वाशन दिए जाने पर ही शांत हुए थे। लेकिन चुनावो उपरांत एक बार फिर से उनकी अनदेखी की गई है जो भाजपा प्रत्याशी पर भारी पड़ती दिख रही है। रूप सिंह की अनदेखी व मान सम्मान न मिलने से उनके समर्थको में भी पार्टी के खिलाफ काफी गुस्सा पनप चूका है।
Leave a Reply