एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
चैक बाउंस होने पर दुकानदार द्वारा लगाई गई गुहार के आधार पर माननीय अदालत ने एक व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज करने के आदेश नादौन पुलिस को दिए हैं। आरोपी ने एक स्थानीय दुकानदार से 95 हजार रूपए मूल्य की एक एल.ई.डी. खरीदी थी।
जिसके लिए आरोपी ने इसी राशी का एक चैक दिया था। जोकि दुकानदार द्वारा जब बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार द्वारा आरोपी को बार-बार फोन करने पर भी जब उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो दुकानदार ने माननीय अदालत के समक्ष इस बारे गुहार लगाई।
अदालत द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए परंतु वह हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने पुलिस को आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपी भोरंज क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी महेन्द्र परमार ने बताया कि माननीय अदालत के आदेश पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply