एमबीएम न्यूज/कुल्लू
उझी घाटी में एक भेड़ पालक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मंडी जिला का निवासी भेड़ पालक यहां अपनी भेड़ें चरा रहा था और उन्हें पहाड़ी क्षेत्र से समतल क्षेत्र की तरफ लेकर बढ़ रहा था, कि अचानक काथी कुकड़ी के समीप जंगल में उसका पांव फिसला और वह अपना संतुलन खो बैठा।
जिसके बाद भेड़ पालक गहरी खाई में गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a Reply