एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
एक तरफ पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पांवटा साहिब में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में एक युवक को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक स्मैक लेकर जा रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाया। इस दौरान सतपाल सिंह (25) निवासी शावगा पैदल आ रहा था। पुलिस ने जब रोक कर उसकी तालाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Leave a Reply