एमबीएम न्यूज/कुल्लू
पुलिस ने पतलीकूहल में एक आरोपी को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पतलीकूहल थाना के प्रभारी नियमित गश्त पर थे। इस दौरा उन्हें सुबह पतलीकूहल हलाण रोड़ पर एक आरोपी दिखा। पुलिस को देख वह पहले रूका बाद में बैग फेंक कर वह एक दम दौडऩे लगा।
उसे काबू करने में पुलिस को ज्यादा मशक्त नहीं करनी पड़ी। उसके काबू करने के बाद उसके द्वारा फेंके गए बेग की तलाशी ली गई। जिसमें चरस की बरामदगी हुई। तोलने पर उसकी मात्रा 672 ग्राम निकली। एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने चरस किससे खरीदी और वह इसे आगे किसे बेचने जा रहा था। आरोपी की शिनाख्त रेजब गांव पपरोला बैजनाथ के रूप में हुई है।
Leave a Reply