बाल आश्रम के छात्र की मौत के मामले में परिजनों का नहीं थम रहा गुस्सा, सीएम से लगाएंगे गुहार

नितेश सैनी/सुंदरनगर
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में स्थित बाल आश्रम के नाबालिग छात्र की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत होने के मामले में मृतक के परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को सुंदरनगर के डैहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे उसी दौरान परिवार के सदस्य व गांववासी नाबालिग छात्र की मृत्यु के मामले को लेकर सीएम से मुलाकात करेगे और सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।

मामले में परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर बाल आश्रम प्रबंधन व सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। वहीं परिजनों ने मामले में सीडब्ल्यूसी व अन्य संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *