अमरप्रीत सिंह/सोलन
चुनावों के मद्देनजर बीती रात पुलिस ने अवैध शराब पर लगाम लगाते हुए 53 बोतलें शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग व्यक्तियों से पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है।
उन्होंने बताया कि शमलेच के पास से एक व्यक्ति के पास 41 बोतल देसी शराब, जिसमें 24 बोतल रेंजर संतरा मार्का तथा 17 बोतल देसी पैराडाइज सन्तरा की बरामद की हैं।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति से एमसी हाल ठोड़ो ग्राउंड के पास 12 बोतल देसी शराब रेंजर बरामद की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply