अमरप्रीत सिंह/सोलन
चायल में चोरों द्वारा एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर गए। जिसकी शिकायत पुलिस को ग्राम मशरूम फैक्ट्री नजदीक पैलेस होटल चायल के रहने वाली मीरा वर्मा ने की। मीरा द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार चोरो ने घटना को दिन में अंजाम दिया, जब घर के सदस्य काम पर गए हुए थे। जब घर वापिस आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।
मीरा ने पुलिस को बताया कि जब वह ड्यूटी पर गई हुई थी तो उसके मकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान के झुमके, टॉप्स एक जोड़ा, नोज पिन 1 तथा चांदी की पायल, कड़े, चूड़े व अंगूठी इत्यादि चुरा कर ले गया है, जिसकी कुल कीमत 75,000 हजार रुपए है। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply