एमबीएम न्यूज/शिलाई
गिरिपार की पाब मानल पंचायत में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आरटीआई कार्यकर्ता को पंचायत के विकास कार्यों से संबधित सूचना मांगना भारी पड़ गया। कार्यकर्ता को सूचना लेने के बहाने पहले पंचातय में बुलाया गया फिर प्रधान सहित करीब 15 लोगों ने उसपर हमला बोल दिया। जिसके बाद कार्यकर्ता घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्यारू राम पुत्र गुमान सिंह निवासी गंगटोली ने शिकायत दी है कि उसने ग्राम पंचायत पाब मानल के विकास कार्यों को लेकर आरटीआई के द्वारा सूचना मांगी थी।
सूचना लेने के लिए उसे फोन के माध्यम से पंचायत में बुलाया गया। लेकिन जब वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ पंचायत घर पंहुचा तो वहां प्रधान पंचराम सहित करीब 15 लोगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वह घायल हो गया। इस दौरान उसके साथियों बाबू राम, राम स्वरूप व तोता राम जब उसे छुडवाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद उन्हें भी चोटें आई।
इसके बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पाब मानल पंचायत में आरटीआई कार्यकर्ता के साथ प्रधान व 15 लोगों द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर शिकायत मिली है। शिकायत में जांच की जा रही है।