वीरभद्र बोले- इस बार जब्त होनी चाहिए राम स्वरूप की जमानत

वी कुमार/मंडी 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया है कि इस बार मंडी से भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा की जमानत जब्त होनी चाहिए। जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लदरूहीं में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने यह आह्वाहन किया। बता दें कि यह क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा का गृह क्षेत्र है।

जोगिंद्रनगर जनसभा में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

यहां आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि घिसे-पीटे लोगों को आज घर की कुर्सी पर बैठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस दौर में उन्हें पूरा मौका देना ही समझदारी है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि किसी के पिता ने कोई गलती की हो तो उसकी सजा उसके बेटे को नहीं दी जा सकती।

उन्होंने आश्रय शर्मा को हर वर्ग के साथ दोस्ती करने की सलाह दी और जोगिंद्रनगर की जनता से आश्रय शर्मा को भारी समर्थन देने का आह्वाहन भी किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा ने मंडी की जनता को मुंगेरी लाल के हसीन सपने तो दिखाए लेकिन पूरा एक भी नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि आज भी सांसद दूसरों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आश्रय शर्मा ने कहा कि आज वह वीरभद्र सिंह के शिष्य, सुखराम के पोते और अनिल शर्मा के बेटे के रूप में जनता के बीच आए हैं। जबकि पांच वर्षों के बाद वह अपनी पहचान और काम के साथ जनता के बीच आएंगे। इस मौके पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व विधायक सुरेंद्र ठाकुर, मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शशि शर्मा और जोगिंद्रनगर के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *