एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
उपमंडल भोरंज के कंजयाणं के गांव चतरौट में भयंकर अग्निकांड में 4 लोगों के मकान जलकर राख हो गए। मिली जानकारी अनुसार गांव चतरौट के योगराज पुत्र परसाराम, तिलक राज पुत्र ज्ञान चंद शर्मा व प्रीतम चंद पुत्र जिंदू राम के दो-दो कमरे जबकि हरिदत्त पुत्र परशुराम का एक कमरा जलकर पूरी तरह राख हो गया।
योगराज बीपीएल परिवार से संबंधित है। भीषण अग्निकांड में 4 लोगों के मकान जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ आग लगते ही गांव के लोगों ने पानी लाकर आग को बुझाया। कुछ समय बाद हमीरपुर से फायर ब्रिगेड भी आ पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।
Leave a Reply