वी कुमार/मंडी
सरकाघाट के रठौली गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 200 फूट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के करीब 6 बजे महेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी भांवला अपने ट्रैक्टर (नम्बर एचपी 28-7835) से सुपर हाईवे घुमारवीं-सरकाघाट पर भांवला से टिकरी सधवानी की तरफ जा रहा था कि रठोली गांव के पास ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद ट्रैक्टर सहित 200 फूट गहरी खाई में गिर गया।
हादसे की जोरदार आवाज सुनकर पास में ही खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पंहुचे और उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे महेंद्र सिंह को निकाला और इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी और तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Leave a Reply