पांवटा साहिब:स्नैचर नहीं आ रहे बाज, अब महिला से मंगलसुत्र छीनकर फरार

एमबीएम न्यूज/पांवटा साहिब
औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में पिछले कुछ समय से स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामले में शुभखेड़ा के साथ एक महिला से स्नैचिंग की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला शुभखेड़ा में जा रही थी कि 2 बदमाश आए और महिला का सोने का मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गए। महिला व लोगों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन तब तक आरोपी भूमिगत हो गए। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

demo pic

पुलिस के अनुसार श्यामा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी तारूवाला जब अपने घर की तरफ जा रही थी तो शुभखेड़ा के समीप 2 आरोपी बाईक पर आए और महिला के गले में डाला गया सोने का मंगलसुत्र छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद महिला चिल्लाई और लोग एकत्रित हुए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर स्नैचिंग का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *