अमरप्रीत सिंह/सोलन
नालागढ़ पुलिस को मंझौली बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से चूरा पोस्त पकड़ने में सफलता मिली है। व्यक्ति के पास से 25.24 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान केसर सिंह निवासी मगनपुरा के रूप में हुई है।
एसआईयू की टीम ने सुबह 5:00 बजे के दौरान नाका लगाया हुआ था। शक के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका, तो वह हड़बड़ा गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसे पास से 25.24 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस टीम में इंचार्ज देवराज, पवन, किशोर, धर्मवीर व चंद्रशेखर शामिल थे।
Leave a Reply