एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
बंजार उपमंडल के अंतर्गत देऊठा पंचायत के टिंडा में रात के समय अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। थाना बंजार से मिली जानकारी के अनुसार काहन सिंह उम्र 54 साल पुत्र रूप सिंह गांव व डाकघर देउठा किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव टिंडा गया था।
वहां पर अचानक तबियत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बंजार पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply