एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते हमीरपुर के वार्ड चार में दिनदहाड़े एक घर पर हुई लाखों के गहनों और नकदी की चोरी के आरोपी 15 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित परिवार से सदस्य इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से भी मिले हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें बार-बार थाने बुलाकर पूछताछ की जाती है। लेकिन, आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। बीती 16 अप्रैल को दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर शातिर गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर गए।
चोरी का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी चमन लाल की अगुवाई में टीम मौके पर गई थी और छानबीन की। वार्ड-4 हमीरपुर निवासी सुरेश कुमार जिला मुख्यालय में दुकान करते हैं। 16 अप्रैल को वह सुबह अपनी दुकान पर आ गए और उनकी पत्नी सुबह बच्चों को स्कूल भेजकर घर को ताला लगाकर शादी समारोह में चली गई। इसके बाद जब वह वापस आई तो घर का ताला टूटा देखकर स्तब्ध रह गई।
उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी। उसके पति सुरेश की दुकान पुलिस थाना सदर के पास ही है। उसने पुलिस में इसकी शिकायत दी। एसएचओ सदर संजीव गौतम का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी के आरोपियों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply