कार्यकारी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मचा बवाल

वी कुमार/मंडी 

हॉट सीट मंडी पर अब नया बवाल मच गया है। बवाल का कारण बना है कि कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति। सोशल मीडिया पर एक नियुक्ति पत्र वायरल हुआ है। जिसमें शशि शर्मा की बतौर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्ति की बात लिखी गई है। इसके बाद कांग्रेस भूचाल आ गया है। बता दें कि शशि शर्मा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक हैं।

दीपक शर्मा पत्रकारवार्ता करते हुए

जबकि मौजूदा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सुखविंदर सिंह सुक्खू के। बताया जा रहा है कि मंडी जिला में वीरभद्र समर्थकों को खुश करने के लिए कार्यकारी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। लेकिन मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस नियुक्ति को पूरी तरह से अवैध बताया है। दीपक शर्मा ने पत्रकार वार्ता बुलाकर स्पष्ट किया कि उन्हें पीसीसी से इस प्रकार की किसी भी नियुक्ति को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

सिर्फ सोशल मीडिया में ही इस बात की चर्चा देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी नियुक्तियां सिर्फ एआईसीसी से ही होती हैं। जबकि नियुक्ति का जो पत्र वायरल हो रहा है उसे न तो एआईसीसी ने और न ही पीसीसी के अध्यक्ष ने जारी किया है। दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है। वास्तुस्थिति से भी अवगत करवा दिया है कि मंडी में किस प्रकार से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।

उन्होंने राहुल गांधी से इस संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। दीपक शर्मा का कहना है कि अगर यह नियुक्ति एआईसीसी से होती है तो वह इसका स्वागत करेंगे। वहीं दीपक शर्मा का यह भी कहना है कि मौजूदा कार्यकारिणी कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को जिताने के लिए दिन रात मेहनत करके काम कर रही है।

वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए शशि शर्मा ने कहा कि उनकी नियुक्ति पार्टी हाईकमान ने नियमों के तहत की है। इस संदर्भ में पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नियुक्ति के संदर्भ में कोई आपति है तो वह पार्टी हाईकमान से इस बारे में बात कर सकता है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *