नाहन : “मेरा रूसे न कलगियां वाला जग पावें सारा रूस जे” से संगत हुई निहाल….

एमबीएम न्यूज़/नाहन
गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी के नाहन आगमन को समर्पित सिक्ख नौजवान सेवक जत्थे एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आगमन जोड़ मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम देर रात संपन्न हो गए। बीती रात ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब नाहन में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

जिसमें गुरू ग्रंथ साहिब महाराज जी की पालकी साहिब को पटियाला से बुलाए कारागीरों द्वारा फुलों से सजाया गया। जो मुख्य आर्कषण का केंद्र रही। इस दौरान गुरूद्वारा परिसर में देर रात करीब 2 बजे तक कीर्तन समागम का आयोजन हुआ। जिसमें बाहरी राज्यों से आए पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

जत्थे के प्रधान गुरजीत सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम कीर्तन समागम की शुरूआत रहरास साहिब के पाठ से हुई। इसके पश्चात अरदास, आरती हुई। उन्होंने बताया कि कीर्तन समागम में गुरमीत सिंह हजुरी रागी जत्था नाहन, गुरप्रीत सिंह पांवटा साहिब, बलविंद्र सिंह लो.पो.के, संत प्यारा सिंह जी सिरथले वालों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह ने भी इस मौके पर अपने विचार रखें


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *