एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
कुल्लू के द्वाडा डोभी के पास देवता का दर्शन करने जा रहे एक अधेड व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार डोभी निवासी 40 वर्षीय वेली राम जब कोकल देवता का दर्शन करने जा रहा था, कि रास्ते में उसका पांव फिसल गया और नदी में जा गिरा।
उसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसे ढूँढना शुरू किया। वह ब्यास नदी में थोड़ा दूर फंसा हुआ था। उसके बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply