अमरप्रीत सिंह/सोलन
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा बरामद की गई अवैध शराब को ही अज्ञात चोर ले उड़े। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा कुनिहार-शिमला सड़क मार्ग के समीप लूनपुल यूनिट के तहत स्थित शराब की दुकान को बिना विभाग की अनुमति के जाबल जमरोट में स्थानांतरित करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 520 बोतलों के स्टॉक को जब्त कर किया था।
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन ने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक का अनुमानित मूल्य 1,17,333 रुपएआंका गया था। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट को आयुक्त आबकारी दक्षिण क्षेत्र शिमला को भेज दिया गया था। इस बीच 25 अप्रैल को अर्की सर्कल के आबकारी अधिकारी से प्राप्त सूचना के मुताबिक जिस शैड में जब्त किए गए स्टॉक को रखा गया था उसे टूटा हुआ पाया गया।
जिसकी पुलिस थाना धर्मपुर में 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई। उधर, विभाग ने लूनपुल यूनिट की एक अन्य शराब की दुकान में 140.989 बल्क लीटर शराब और बीयर का स्टॉक ज्यादा पाया गया जिसमें चोरी करने का संदेह प्रतीत हुआ। विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 43 के उल्लंघन को लेकर भी अलग से मामला दर्ज कर दिया गया है।
Leave a Reply