अमरप्रीत सिंह/सोलन
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में बुधवार को चौथे इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट और यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। छात्रों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले तीनों औद्यानिकी महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय और हमीरपुर के नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय इस चार दिवसीय आयोजन में भाग ले रहें हैं।
उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचसी शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होंने भाग ले रहे छात्रों को शुभकामनाएँ दी। डॉ. शर्मा ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं। खेल छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मदद करने के साथ-साथ जीवन में सफल एवं स्वस्थ रहने के लिए भी आवश्यक हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने खेलों के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए पिछले एक वर्ष में अनेक प्रयास किए हैं, जिसमें मेजर ध्यान चंद खेल परिसर में पवेलियन ब्लॉक और रेस ट्रैक का निर्माण, नई आधुनिक जिम, नया सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट और कबड्डी मैट्स, सभी हॉस्टल में वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी ड. कुलवंत राय शर्मा ने बताया कि इस साल से विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को डॉ. पूरन अधलखा अवार्ड से सम्मानित करेगा, जिसमें नकद राशि और ट्रॉफी शामिल होगी। डॉ. अधलखा कृषि महाविद्यालय सोलन के पहले प्रिंसिपल थे। इस अवसर पर पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह ने भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई।
स्पोर्ट्स मीट में ट्रैक और फील्ड प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी। जिसमें तीनों कॉलेजों के लड़के और लड़कियां 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 10000 मीटर दौड़ में भाग लेंगें। 4*100 और 4*400 मीटर रिले दौड़ जैसे इवैंट भी आयोजित किए जाएगें। शॉटपुट, जैवलिन, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, हाइ जंप और ट्रिपल जंप में भी छात्र भाग लेंगें।
इसके अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा भी होगी। बुधवार को यूथ फेस्टिवल भी शुरू हो गया, जिसमें कई प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। यूथ फेस्टिवल में प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। संगीत, नृत्य, साहित्यिक, रंगमंच और ललित कला, ग्रुप नृत्य, भाषण, वन एक्ट प्ले, स्किट माइम, मोनो एक्टिंग, पोस्टर और रंगोली बनाने आदि जैसी प्रतियोगिता में छात्र अपने अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
पहले दिन के परिणाम लड़कों की 200 मीटर रेस में औद्यानिकी महाविद्यालय के शिवा पहले स्थान पर रहे, जबकि वानिकी महाविद्यालय के अभय और महवेश्वर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की 200 मिटर दौड़ में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी की कृतिका सकलनी और संध्या ठाकुर ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वानिकी महाविद्यालय की लालरिनजुयाली तीसरे स्थान पर रही।
पहले दिन लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय के बीच मुक़ाबला हुआ, जिसे औद्यानिकी महाविद्यालय ने 2.0 से जीता। फुटबॉल में औद्यानिकी और वानिकी महाविद्याल नेरी को वानिकी महाविद्यालय ने 5.1 से मात दी।