कुल्लू : गरूली में अढ़ाई मंजिला मकान राख…..

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू

बंजार उपमंडल में दुर्गम गांव गरूली में एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। जिसमें लाखों के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड की यह घटना देर रात को पेश आई। उस समय घर के भीतर परिवार के दो ही सदस्य थे। जैसे ही उन्हें अग्निकांड की घटना का पता चला तो उन्होंने भागकर जान बचाई। मगर मकान को जलने से नहीं बचाया जा सका।

Demo pic

हालांकि घटना के दौरान आसपास के गांवों के लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सड़क से दूर होने के कारण गांव तक दमकल विभाग के वाहन भी नहीं पहुंच पाए। जिस कारण आग पर किसी भी सूरत में काबू नहीं पाया जा सका। यह मकान प्यारे राम पुत्र माडू राम का था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

 उधर, सूचना मिलने के बाद प्रशासन और राजस्व विभाग की ओर से भी टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। जो गांव में पहुंचकर आग से हुए नुक्सान का आंकलन करेगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *