एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में अंडर-19 अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पूल बी का सिरमौर और ऊना के मध्य मुकाबला आरंभ हुआ। इस तीन दिवसीय मुकाबले के प्रथम दिन में सिरमौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 ओवर में 10 विकेट पर 137 रन बनाए।
सिरमौर की ओर से हिमांशु शर्मा ने 48 रन, पार्थ आहलूवालिया ने 14 रन व आर्यन मनकोटिया ने 28 रनों का योगदान दिया। वहीं ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलविंदर सिंह ने 4 विकेट तथा अर्जुन शर्मा व आर्यन राय ने 3-3 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में उतरी ऊना की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 24 ओवर्स में एक विकेट पर 96 रन बना लिए। जिसमें अमनप्रीत सिंह 46 रनों पर तथा दीप सिंह 2 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। राघव अंगारा 42 रन बनाकर आउट हुए। सिरमौर की ओर से गेंंदबाजी करते हुए योगेश ने एक विकेट हासिल किया।
Leave a Reply