एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना हरोली के तहत खड्ड में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगडऩे पर व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। व्यक्ति ने जहर क्यों निगला, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खड्ड निवासी राहुल ने सोमवार रात अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगडऩे देख परिजन राहुल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां पर गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार जारी है।
डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान भी कमलबद्ध किए जा रहे हैं। जहर निगलने के कारण का अभी तक पता नहीं चल रहा है।
Leave a Reply