एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नादौन से होशियारपुर जाने वाले एनएच-70 पर चामुक्खा गाँव में एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया है। व्यक्ति की गंभीर चोटों को देखते हुए नादौन अस्पताल में उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर कर दिया है। नादौन थाने के जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि ट्रक चालक सुनील कुमार नादौन की तरफ आ रहा था।
अचानक चामुक्खा गाँव मेंकी तरफ जा रहे तरसेम कुमार के ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में तरसेम कुमार की टांगों पर चोटे आंई। उन्होंने बताया कि चालक सुनील कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल तरसेम कुमार को नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया है।
Leave a Reply