एमबीएम न्यूज/ऊना
मैडिकल स्टोर की आड़ में नशे के अवैध कारोबार का पुलिस ने भांडाफोड किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने देहलां में स्थित एक कैमिस्ट की दुकान से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां, भुक्की व करीब एक लाख के करीब कैश बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दुकान के मालिक पंकज जोशी निवासी सुनेहरा को हिरासत में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ड्रग इंस्पैक्टर व एसआईयू की टीम ने देहलां में एक मैडिकल स्टोर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जांच में दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां, 189 ग्राम भुक्की व करीब एक लाख कैश भी बरामद किया। जिस पर आरोपी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply