एमबीएम न्यूज/कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां प्रवासी मजदूर माता-पिता का आंखों का तारा उनके सामने ही सीढिय़ों से गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के लक्ष्मीपुर पन्ना निवासी राज कुमार कालाअंब में अपनी पत्नी सहित मजदूरी का काम करता है।
प्रतिदिन की तरह वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर रहा था और उनका एक वर्षीय बेटा पसंद साथ में ही खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह सीढिय़ों से नीचे गिर गया। जिसके तुरंत बाद माता पिता उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद माता पिता के जीवन में अंधेरा छा गया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीढिय़ों से गिरने के बाद बच्चे की मौत का मामला सामने आया है।
Leave a Reply