एमबीएम न्यूज/शिमला
पहाड़ों पर सफर आसान नहीं है और छोटी ड्राईविंग में छोटी चूक बड़े हादसे सामने लेकर आती है। रविवार को भी चौपाल उपमंडल के कुपवी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ओवरलोडेड बोलेरो (एचपी 08ए 0869) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। शाम को बलाबन कैंची नामक स्थान पर पेश आए इस हादसे में एक महिला सहित व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 के लगभग लोग घायल हुए हैं।
घायलों को कुपवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुए यात्री कुपवी के बिशु मेले से वापिस मालत की तरफ लौट रहे थे कि बलाबन कैंची पहुंचने पर चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा और गाड़ी खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों में 7 साल का बच्चा भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया और घायलों को खाई से निकाला। चौपाल के डीएसपी सन्तोष शर्मा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त 40 वर्षीय साबला राम पुत्र गुलाब सिंह निवासी रोहनाट जिला सिरमौर और 28 वर्षीय दया देवी पत्नी किरण राम निवासी नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Leave a Reply